प्रशासन द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद भी व्यापारी और लोग अतिक्रमण करने से घबरा नहीं रहे हैं। जिसके चलते शुक्रवार को दोबारा अतिक्रमण करने वालों को पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और परिवहन विभाग ने कुल चालन करते हुए एक लाख 89 का जुर्माना वसूल किया। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को अल्टीमेटम दिया था कि शुक्रवार तक सभी अपने अतिक्रमण हटाने परंतु दुकानदार और अतिक्रमणकारियों ने उनके आदेशों की अवहेलना की जिसके चलते प्रशासन को ठोस कदम उठाते हुए जेसीबी से कच्चे और पक्के अतिक्रमण तोड़ने पड़े।
शहर को 5 जोन में बांटकर कार्यवाही की गई जिसके चलते नगर निगम ने चालन कर ₹102000 , पुलिस ने 64 चालान कर ₹32000, यातायात पुलिस ने 75 चालन करते हुए ₹55000 का जुर्माना वसूल किया, अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी रहेगा।
सड़कों और फुटपाथौ पर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर 5 जोन बनाकर प्रथम चरण की कार्रवाई की गई।
एक टीम मोहब्बेवाला से निरंजनपुर, दूसरी टीम ने धूलकोट से कुआंवाला, तीसरी ने ब्रह्मकमल चौक से राजपुर रोड, कैनाल रोड धोरण बैंड आईटी पार्क तक अभियान चलाया। चौथी टीम रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक और पांचवीं टीम घंटाघर से दिलाराम चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए रवाना हुई।
जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा,उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिलाधिकारी व्यस्त होने की वजह से दोपहर में अभियान में नहीं पहुंच पाई शाम को कैंप कार्यालय से सीधे कार्यवाही वाले स्थल पर निरीक्षण करने पहुंची।