समाज कल्याण विभाग देहरादून ने विकलांग और वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन जिस वेबसाइट पर आवेदन होना था उसमें निगम में शामिल 40 नए वार्डों के नाम नहीं हैं। जिस कारण में पेंशन धारी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं विभाग का कहना है कि वेबसाइट में सभी वार्डों को शामिल कर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
अभी तक समाज कल्याण विभाग में विकलांग, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के लिए ऑफलाइन आवेदन होते थे। अब एक अप्रैल से ऑफलाइन व्यवस्था बंद कर विभाग की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन वेबसाइट में निगम में शामिल नए चालीस वार्डों को नहीं दर्शाया गया है। जिससे इन वार्डों के नए पेंशनधारी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। परेशान पेंशनधारी लगातार साइबर कैफे के चक्कर लगा रहे हैं, जहां उनके पैसे भी बर्बाद हो रहे हैं। देहरादून जिले में इस समय 60 हजार वृद्धा पेंशनधारी और 10 हजार विकलांग पेंशनधारी हैं। विभाग का कहना है कि वेबसाइट में नए वार्डों का डाटा शामिल नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद डाटा सेंटर को नए वार्डों का डाटा भी वेबसाइट में दर्ज करने को कह दिया गया है। समस्या जल्द दूर हो जाएगी।
आरकेड़िया की पूर्व प्रधान गीता बिष्ट का कहना है कि समाज कल्याण विभाग की लापरवाही की वजह से विभाग की वेबसाइट में नए वार्ड का विवरण दर्ज नहीं हुआ है जिस कारण सैकड़ों पेंशनधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गीता बिष्ट ने मांग की है कि पेंशनधारियों
को पेंशन संबंधी जानकारी हिंदी में उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाए। क्योंकि अभी पेंशन का स्टेटस जानने के लिए भी उन्हें साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं बिष्ट का यह भी कहना है कि अगर एक हफ्ते में व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो समाज कल्याण विभाग का घेराव किया जाएगा।