कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है जिसकी आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता है ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है।
जहां एक महिला एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी मंत्री के बेटे की शिकायत पर महिला के खिलाफ डालना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इससे पहले महिला ने जनवरी महा में मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन बाद में किन्ही कारणों के चलते महिमा ने मुकदमे को वापस ले लिया था।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की रेसकोर्स निवासी कनक धने के साथ सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई इसके बाद दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होने लगी बताया जा रहा है कि महिला धनै के साथ संबंधों में भी रही है। कनक का आरोप है कि महिला उस पर बच्चा पैदा कराने का दबाव बना रही थी। इस बात पर कनक ने महिला से बातचीत बंद कर दी। महिला ने अपनी बात ना मानने पर धनै के खिलाफ गत जनवरी को रायवाला थाने में खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
हालांकि, कुछ दिनों बाद ही उसने मुकदमा वापस लेने के लिए प्रार्थनापत्र दे दिया था,इसके बाद मुकदमे को बंद कर दिया गया। कनक का आरोप है कि अब यह महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर उन्हें धमकी दे रही है कि वह सारी बातें सार्वजनिक कर देगी। यही नहीं कह रही है कि वह उनके घर पर आकर आत्महत्या कर लेगी। इस बात को लेकर डालनवाला थाने में मोनिका नाम की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कनक धनै विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।