देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सचिवालय में शनिवार सुबह 11.30 बजे से होगी। बैठक में अनुपूरक बजट पर मुहर लगने के साथ ही वित्त, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण समेत विभिन्न विभागों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।
21 अगस्त से भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसूत्र सत्र होना है। सत्र में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयकों को सदन के पटल पर रखने की तैयारी है।
वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक पर अतिथि शिक्षकों की निगाहें टिकी हैं। बीते 2 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आश्वासन पर 14 अगस्त को अगली कैबिनेट बैठक तक अपना धरना स्थगित कर दिया था। इनमें विद्यालय में सेवारत अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त ना माने जाएं और मानदेय वृद्धि की प्रमुख मांग थी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अतिथि शिक्षकों को उनकी दो मांगों को अगली कैबिनेट की बैठक में रखने का आश्वासन दिया था। इसके बाद अतिथि शिक्षकों ने धरना स्थगित कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुछ ही देर में शुरू होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा अतिथि शिक्षकों की दो सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाता है या नहीं!