उत्तराखंड शिक्षा विभाग 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी कर रहा है। जिसके संबंध में शिक्षा महानिदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। यदि धारा 27 के तहत प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 200 शिक्षक गढ़वाल से कुमाऊं और इतने ही शिक्षक कुमाऊं से गढ़वाल मंडल में तबादला पा सकेंगे। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से पिछले काफी समय से शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की मांग की जा रही थी। शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तबादलों के लिए सहायक अध्यापक एलटी के दोनों मंडलों से उन शिक्षकों के नाम चुनें जाएंगे, जिनकी कम से कम तीन साल की सेवा एक ही मंडल में पूरी हो चुकी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की धारा 27 के तहत अनुमति मिलने के बाद इन शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादले हो सकेंगे।हालांकि, सहायक अध्यापक एलटी को राज्य संवर्ग किए जाने का प्रस्ताव अभी नहीं भेजा जा सका है। विभाग की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया जाना था जो अब तक नहीं हो पाया है।