मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके प्रदेश में ट्रेन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाए जाने को लेकर चर्चा की।
सीएम धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून और देहरादून से अहमदाबाद के बीच ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के संचालन व पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की स्वीकृति जल्द देने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच, जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा परिचालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उत्तराखंड के टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों और पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होने के साथ ही उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी।जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने धामी ने कहा कि उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विस्तार से यहां का यातायात सुगम होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता और तीर्थ स्थलों की अपनी ऐतिहासिक महिमा है। देश और दुनिया से सालभर के बहुत सारे लोग यहां आते हैं।
रेलवे कि विस्तार होने से यहां आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री धामी को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।