मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं से किए गए अपने एक और वादे को पूरा करते हुए महिलाओं के हित के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे आने वाले समय में मातृशक्ति का मनोबल बढ़ेगा। आउट सोर्सिंग के माध्यम से सरकारी विभागों में फिर भी एजेंसीयों में जो सरकार के अधीन काम करती है, मैं नौकरी करने वाली महिलाओं को भी अब मातृत्व अवकाश मिला करेगा। धामी सरकार किससे से कामकाजी महिलाओं को काफी रात मिलेगी। पूर्व में यह अवकाश केवल नियमित रुप से कार्य महिलाओं को ही दिया जाता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कैबिनेट में हुए इस निर्णय का आदेश भी जारी हो गया है।मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य सरकार के अधीन समस्त विभागों में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से दैनिक वेतन पर कार्य कर रही महिलाओं को सेवा प्रदाता संस्था द्वारा प्रसूति अवकाश की सुविधा अनुमन्य की गई है। जिसके संबंध में सचिव दिलीप जावलकर की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेश में कहा गया है कि प्रसूति अवकाश अवधि के वेतन का भुगतान पूर्व प्रक्रिया के अनुसार नियोक्ता के द्वारा ही किया जाएगा। प्रसूति अवकाश को स्वीकृत किये जाने के संबंध में संबंधित नियोक्ता और सेवा प्रदाता द्वारा अधिनियम में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।