हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है।एक बड़े बैंक के बड़े अधिकारी बड़ी स्टाइल के साथ आंखों में काला चश्मा जींस की हाफ पैंट और लग्जरी कर में अपने साथ 5-6 लोगों को लेकर लड़खड़ाती जुबान और लड़खड़ाते कदमों के साथ एक घर में लोन वसूलने करने गए। साहब के रौब गांठने पर लोगों ने उन्हें घेर लिया तो डर के मारे सब ने पैंट में ही पॉटी कर दी। जिसके कारण साहब को पुलिस के सामने भी फजीहत झेलनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनपानी निवासी प्रापर्टी डीलर सुमीत रावत ने एक निजी बैंक से 1.50 करोड़ का लोन लिया था और वो किश्तें भी अदा कर रहे थे। लेकिन कोरोना काल में किश्तें ठीक से जमा ना करवा पाने की चलते बैंक ने जिला अधिकारी दफ्तर ने कार्रवाई की अर्जी के साथ सुमित के घर नोटिस चस्पा कर दिया। हालांकि बाद में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई और बकाया राशि जमा करने पर सहमति बन गई।
लेकिन इसके बाद भी लग्जरी कार में सवार बैंक अधिकारी नशे की हालत में साथियों के साथ सुमित के घर पहुंच गए। सुमित घर पर न मिलने पर साहब परिजनों पर रौब गांठने और अभद्रता करने लगे। शोरगुल सुनकर आज पड़ोस के लोगों ने साहब को घेर लिया, और बात तब बिगड़ गई जब लोगों ने उनके मुंह से आई हुई शराब की बदबू को सूंघा। खुद को फंसा देख बैंक अधिकारी इतना घबरा गया कि उसने अपनी हाफ पैंट में ही पॉटी कर दी और इसी के साथ साहब के तेवर भी बाहर निकल गए। सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस उस बैंक अधिकारी को चौकी ले आई। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता ने तहरीर नहीं दी। इसके बाद बैंक अधिकारी चालान किया गया।
बैंक का अधिकारी इतना नशे में था कि उसने अपनी सुध-बुध इतनी खो रखी थी अपने मलमूत्र निकासी का भी पता नहीं चल पाया और वह नशे में धूत्त होकर आंखों पर काला चश्मा चढ़ा कर रौब गांठता ही रहा । उसकी पैंट बुरी तरह खराब हो चुकी थी। लोग उसकी हंसी उड़ाते हुए वीडियो बना रहे थे, लेकिन इससे भी उसे फर्क पड़ा। पुलिस पहुंची तो उसी गंदी पैंट के साथ वह अपनी कार में बैठ गया।