पिछले कई दिनों से हो रही आफत की बारिश से उत्तराखंड का जन जीवन तहस-नहस हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन, रास्ते बंद होने की और दुर्घटनाओं के खबरें रोज सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी कई बार लोगों से अपील कर चुके हैं की बरसात के मौसम में सोच समझ कर अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। पुलिस द्वारा भी बार-बार अनाउंसमेंट और वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को आगाह किया जाता रहा है। बावजूद इसके लोग सैर सपाटे और मौज-मस्ती से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते कहीं ना कहीं रोज दुर्घटना होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर झरने के नीचे नहा रहे पर्यटकों के ऊपर अचानक झरने से नीचे मलबा गिरने की आ रही है। अक्सर पहाड़ पर आने वाले पर्यटक झरने के नीचे नहाने का लुत्फ लेते नजर आते हैं। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोगों को पहाड़ों में झरने के ठीक नीचे बैठकर नहाते और मौज-मस्ती करते देखा जा गया है। वीडियो में झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा आकर गिरने से वहां पर चीख पुकार मच गई। जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की
वीडियो को शेयर करते हुए चमोली पुलिस ने अपील करते हुए लिखा कि ‘बारिश के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें.’ वीडियो को देख बड़ी संख्या में लोग दंग रह गए हैं।