गुरु पूर्णिमा के साथ ही श्रावण मास का शुभारंभ हो गया है और श्रद्धालु शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार से कांवड़ों मे गंगाजल लेकर चलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में एक जोडे द्वारा की गई हरकत से सभी श्रद्धालु सकते में आ गए हैं।
इस प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल होने से अब श्रद्धालुओं में भारी उबाल पैदा कर रहा है।पीले रंग की साड़ी पहनकर केदारनाथ धाम पहुंची लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रही है। वायरल हुए वीडियो के बाद अब अनेक लोगों द्वारा तीर्थ स्थलों पर मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध की मांग उठाई जा रही है।सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में पीले रंग की साड़ी पहनकर केदारनाथ धाम पहुंची एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रही है। प्रेमी जोड़े की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर विरोध शुरू हो गया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही पीले रंग की साड़ी पहने युवती सोशल मीडिया की नामी ब्लॉगर होना बताई जा रही है।| वीडियो वायरल होने पर श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने वाला कृत्य बताया है। उनका मानना है कि यदि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो और लोगों के भी हौसले बुलंद होंगे। जिससे लोगों में ऐसे मामलों को लेकर नाराजगी पैदा हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस संबंध में पोस्ट लिख कर विरोध जताया कि बीकेटीसी को मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। तीर्थ पुरोहितों में भी लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से गहरा आक्रोश व्याप्त है।