शातिर चोरों की नजर अब एटीएम पर पड़ गई है। अलग-अलग तरह से एटीएम से पैसे निकालने में सफल हो रहे हैं परंतु पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता की वजह से वह पैसा लेकर भागने में सफल नहीं हो पाते हैं। हाल ही में देहरादून में एटीएम काट कर लाखों की चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना सहित गैंग के दो बदमाशों को चोरी की गयी 4 लाख की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य की पत्नी को चोरी में प्रयुक्त कार व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।गैंग के दो सदस्य फरार हो गये है।
आरोपी पहले भी कई राज्यों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 26-27 जून की रातं मियावाला फ्लाई ओवर की सर्विस लेन मे स्थित एसबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर से काटकर लाखों की नगदी चोरी करने की सूचना मिली थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने इस तरह की चोरियों के मामले में जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा और राजस्थान के अपराधियों विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सीसीटीवी कैमरे की जांच में यह भी पता चला कि बदमाशों की कार में फर्जी नंबर लगा हुआ था और उन्होंने मुंह कपड़े से बांधकर ढका हुआ था। पुलिस को उनके हुलिए और चाल ढाल का पुलिस को पता चल गया कि वह किस क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने हरियाणा पहुंच कर वहां की पुलिस से मदद मांगी दोनों प्रदेशों की पुलिस के अथक प्रयासो के फलस्वरुप घटना में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त करने में सफलता प्राप्त हुई। जिनमें से एक महिला सहित दो बदमाशों हामिद पुत्र असरफ व अनीश पुत्र सलमुद्दीन उर्फ सलमू को पुलिस ने बीते रोज मेवात जिला नूह हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार मय घटना में प्रयुक्त उपकरणों व 4 लाख की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक बदमाश सद्दाम की पत्नी नजमा है जिसे एटीएम काटने में प्रयुक्त उपकरणों व चोरी का माल छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में से हामिद 2021 में हरिद्वार में भी एटीएम काटने के प्रयास व पुलिस पर फायर झोंकने के मामले में जेल जा चुका है। इन बदमाशों पर महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में एटीएम काटकर नगदी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है। चोरी में शामिल सद्दाम पुत्र वाहिद व तस्लीम उर्फ तस्सी पुत्र उदय खान फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने परआरोपियों ने बताया कि उन्हे बकरा ईद के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी,इसलिए उन्होने दून आकर एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दिया, परंतु पुलिस की और सक्रियता ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।