नेपाल के रुपेड़िया से चल कर हरिद्वार आ रही 53 नेपाली यात्रियों से भरी बस चिड़ियापुर चेकपोस्ट के पास बीच नदी में फंस गई। SDRF की टीम ने सभी सवारियों को रेस्क्यू कर लिया है,अब बस को निकालने की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज सिटी कण्ट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया कि हरिद्वार नजीबाबाद रोड में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है। जिसमें नेपाल से आ रहे लगभग 53 लोग सवार हैं। सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। SDRFकी टीम ने बस में सवार स्त्रियों को एक-एक करके रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पहुंचाया। बस में सवार 06 लोग अत्यधिक डरने के चलते बस से बाहर आकर पुल के नीचे के पिलरो पर चढ़ गये थे। जिनको SDRF की टीम ने रस्सों के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है।