उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से एक वर्ग विशेष द्वारा के व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ के मामले बढ़ने से लोग आक्रोशित हो गए हैं। ताजा मामला विकास नगर के पास हरबर्टपुर का है जहां बाजार से लौट रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर लोग इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने पूरा बाजार बंद करवा दिया है। हिंदू संगठनों की मांग है कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर गये थे। आक्रोशित कार्यकर्त्ताओं ने वर्ग विशेष के युवक द्वारा बुधवार को दो युवतियों से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में विकासनगर का पूरा बाजार बंद करा दिया। सिर्फ मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम ही खुले रहे हैं ।
आक्रोशित कार्यकर्त्ताओं ने नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का घेराव कर मांग की, कि बाजार में कोई भी ठेली बिना पंजीकरण के न लगाई जाए। जिन ठेलियों का पंजीकरण नहीं है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। रेहड़ी और ठेली संचालकों का सघन सत्यापन किया जाए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि कई ठेली संचालक नशे का सामान बेच रहे हैं।
कई लोग बाहर से आकर यहां पर ठेली चला रहे हैं, जिनका सत्यापन तक नहीं हुआ है। हिंदू संगठनों ने पालिकाध्यक्ष व इओ का घेराव करते हुए कहा की वह अपने अपने कर्तव्य व डयूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं।