राज्य में अब राजकीय विश्वविद्यालय डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाएंगे। इसी के मद्देनजर तीन विश्वविद्यालयों में संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए दून विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में सिविल सेवा की तैयारी करवाई जाएगी। उच्च शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए सरकार कई कदम उठाए, जैसे सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में चयनित उत्तराखंड के युवाओं को प्रोत्साहन धनराशि के रूप में प्रति छात्र 50 हजार उपलब्ध कराए जा रहे है। अब उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुबंध किया गया है। इसके माध्यम से स्वरोजगार के साथ ही स्टार्टअप स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि कोचिंग सेंटर शुरू करने की प्रक्रिया गतिमान है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को बड़ी सहायता मिलेगी। उद्यमिता विकास के नए पाठ्यक्रम शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।