उत्तराखंड में आफत की बारिश तबाही का पर्याय बनी हुई है। लगभग सभी जिलों से आए दिन आपदा से संबंधित घटनाएं सुनने में आ रही हैं। कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं नदियां और नाले अपने उफान पर हैं, जिनसे घर के घर ध्वस्त हो रहे हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के लगभग जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून समेत टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां यह भी बताते चलें कि आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि नदी नालों तथा बस्तियों के समीप रहने वाले लोग सतर्कता बरतें।