विजिलेंस ने कनखल थाने में तैनात सिपाही को पीड़ित व्यक्ति से₹5000 की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति जिसका नाम राजू है ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उसने चौकी प्रभारी के नाम पर उसे जबरदस्ती₹5000 वसूले अब ₹5000 और मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर घूसखोर सिपाही को अरेस्ट कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर निवासी राजू सिंह द्वारा विजिलेंस को बताया कि उसके परिजनों के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, ने जगजीतपुर थाना कनखल में घर अंदर घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया था।
बीते 25 अक्टूबर को मुंशी पप्पू कश्यप ने उसे बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। जेल भेजने का डर दिखाते हुए पर्स में रखे पांच हजार रुपए निकाल लिए और कहा कि ये तो चौकी इंचार्ज को दे दिए हैं, और उसे अब पांच हजार रुपए और देने होंगे। जिसके बाद शिकायत सीधे विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस ने जाल बिछाकर पप्पू सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।