पति पत्नी और वो के किस्से तो आपने बहुत सुनेंगे परंतु हल्द्वानी से इसका उलट किस्सा पत्नी,वो और पति का किस्सा सामने आ रहा है। जहां पति के नहीं बल्कि पत्नी को गैर मर्द के साथ कमरे में पाया गया जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। यहां यह भी बताते चलें कि एक पति ने अपनी पत्नी को एक सिपाही के साथ कमरे में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई फिर क्या था, पति ने बाहर से कमरे में ताला लगा दिया और पुलिस को शिकायत करने चौकी पहुंच गया। इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती पत्नी ने किसी को बुलवाकर ताला तुड़वा दिया और सिपाही को वहां से रफू चक्कर करा दिया। फिर क्या था वहां तो पति पत्नी के बीच में जमकर हंगामा हो गया और मामला कोतवाली और मजिस्ट्रेट तक पहुंच गया।फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान दर्ज किए गए है। अब तो जानकारी के अनुसार पीड़ित के बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। पीड़ित पति ने आगे बताया कि बुधवार को जब वह दुकान से सामान लेने के बाद घर पहुंचा तो उसने घर की खिड़कियां और दरवाजों को बंद पाया।कई आवाजें लगाने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तब वहीं बैठ गया। जब 20 मिनट बाद दरवाजा खुला उसने देखा कि उसकी पत्नी के कपड़े अस्त-व्यस्त हैं और अंदर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए मौजूद था। इससे पहले कि वह सिपाही वहां से भाग निकलता पति ने मौका देखकर उन को कमरे में बंद कर दिया बाहर से ताला लगा दिया और मेडिकल पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंच गया। लेकिन जब तक वह पुलिस को लेकर घर पहुंचा इससे पहले ही उसकी पत्नी ने एक व्यक्ति की मदद से घर का ताला तोड़ दिया और पुलिसकर्मी को मौके से भगा दिया।
पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया गया कि भागने वाला सिपाही कालाढूंगी चौकी में तैनात है। इस पर पति-पत्नी में जमकर तू -तू मैं -मैं होने लगी तो पुलिस दोनों को पुलिस चौकी लेकर आ गई। पीड़ित पति ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित पति से तहरीर देने को कहा लेकिन पति ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है।
हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि हंगामे को बढ़ता देखते हुए महिला के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करा दिए गए हैं। पति की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। उधर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति एक कारोबारी है वह खुद एक हॉस्पिटल में काम करती है।