उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार खबर, भारतीय क्रिकेट जगत के नक्षत्र पर अपना जलवा बिखेर चुके खिलाड़ी अब यूपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हो गए हैं।
आप घर बैठकर भी ले सकते हैं।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आईपीएल की तर्ज पर शुरू उत्तराखंड प्रीमीयर लीग
जी हां दून में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है। यह लीग 22 जून से 30 जून तक होगी। आप घर बैठे भी इस लीग को लाइव देख सकते है।
देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल पहला मैच देहरादून दबंग और उधम सिंह नगर टाइगर के बीच में हुआ। देहरादून की टीम ने वास्तव में दबंगई दिखाते हुए पहले मैच में अपना जलवा बिखेर दिया और विजय हासिल करी।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में देहरादून दबंग ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ऊधमसिंह नगर टाइगर्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना पाई। टीम के लिए गौरव जोशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। जबकि अन्य कोई खिलाड़ी खास असर नहीं दिखा पाया। देहरादून दबंग के लिए गिरीश ने चार, युवराज चौधरी ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून दबंग की टीम ने 14.1 ओवर में ही 109 रन बनाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया। टीम के लिए कुणाल चंदेला ने 15 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। जबकि संयम अरोड़ा ने 20 और मनीष गौड़ नाबाद 38 रन की पारी खेली।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 जून से Uttarakhand Premier League के पहले संस्करण में छह टीमों के 18 मुकाबले शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके आकाश मधवाल, राजन कुमार, आदित्य तारे भी यूपीएल में दमखम दिखाएंगे। मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। लीग में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे। UPL मैच देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं लेना होगा।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैचों को लाइव देखने के लिए आप
https://www.fancode.com/cricket/tou
premier league-2023-16219061
लिंक को कॉपी कर किसी भी ब्राउजर पर पेस्ट कर दीजिए। नई खुली विंडो में आपको मैचों के शुरू होने की टाइमिंग और किस दिन किन टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे समेत सभी डिटेल मिल जाएगी।
सीएयू को मान्यता मिलने के बाद यह पहली प्रोफेशनल लीग है। प्रत्येक टीम में 18खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।