उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है वहां के सिख समुदाय के गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों से अपराधी गुल्लक को तोड़ कर कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ समय से सिख समुदाय के गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों में गुल्लक तोड़कर चोरी की जा रही है। क्षेत्र के आठ गुरुद्वारा परिसरों से चोरी हो चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि गदरपुर के कुई खेड़ी गांव में देर रात्रि चोरों ने सिख समुदाय के गुरुद्वारा परिसर से गुल्लक तोड़कर पैसे निकाल लिए स्थानीय सेवादार राजेंद्र सिंह ने बताया कि पौने दो साल से गुरुद्वारा परिसर से हमने गुल्लक के पैसे नहीं निकले थे और प्रतिवर्ष लगभग ₹100000 की आय गुरुद्वारा परिसर को इस गुल्लक के माध्यम से होती है घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
चोरियों के ज्यादातर मामले पुलिस के संज्ञान में भी है।कुछ धार्मिक स्थल ऐसे भी बताए जा रहे हैं जहां की घटना की वारदात की इतला ऊधम सिंह नगर पुलिस को दी ही नहीं गई है। सिख समुदाय का राज्य सरकार से अनुरोध है कि सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चाहिए कि किस तरह से अल्पसंख्यक सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जाए और गुरुद्वारों में हो रही चोरियां रोकी जा सकें। जिनको रोक पाने में स्थानीय जनता, सिख समुदाय और उधम सिंह नगर की पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
समाजसेवी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सिख समुदाय को भी अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना चाहिए। गुरुद्वारा परिसरों की गुल्लक से पैसे निकाल कर अपने-अपने संस्थानों के बैंक खातों में जमा करवाए,सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और सुरक्षा भी बढ़ाई जानी चाहिए। सारी विफलता का ठीकरा पुलिस के ऊपर नहीं थोपना चाहिए। प्रत्येक गुरुद्वारा परिसरों को भी चाहिए कि गुरुद्वारा परिसर के साथ-साथ ही बाहर के रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।
पुलिस क्षेत्राधिकार बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि गदरपुर सहित काशीपुर क्षेत्र में अनेक गुरुद्वारों में चोरी हो चुकी है क्षेत्रवासियों से अपील की जाती है कि गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी अवश्य लगाएं और हम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द धार्मिक स्थलों से चोरी करने वाले अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।