उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक सुरेंद्र सिंह कुकरेती को “पछवा दून का गांधी” सम्मान से नवाजा गया।
सुरेंद्र कुकरेती के जन्मदिवस पर यूकेडी मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि सुरेंद्र कुकरेती उत्तराखंड क्रांति दल के शुरुआती संस्थापकों में से रहे हैं और उत्तराखंड आंदोलन में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान था।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि सुरेंद्र कुकरेती का जीवन उत्तराखंड के लोगों को तपस्या और बलिदान की प्रेरणा देता है।
यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सुरेंद्र कुकरेती ने उत्तराखंड आंदोलन मे अलग राज्य बनाने के लिए अविस्मरणीय संघर्ष किया। राज्य बनने के बाद लगातार उत्तराखंड के अधिकारों के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं।
यूकेडी के मुख्य प्रवक्ता शांति भट्ट ने यूकेडी के संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पछवा दून के जिलाध्यक्ष गणेश काला ने सम्मान समारोह में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता विजय बौड़ाई, सुलोचना ईष्टवाल, रमा चौहान, विजेंद्र रावत, राजेंद्र बिष्ट, अशोक नेगी, सरोज रावत, अनुपम खत्री, राजेंद्र पंत आदि दर्जनों यूकेडी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।