कल 8 दिसम्बर से देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सूबे के शासन-प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी खुद समिट का उद्घाटन करने आ रहे हैं। समिट से पहले ही सरकार ने निर्धारित लक्ष्य 2.5 लाख करोड़ के सापेक्ष अधिक एमओयू साइन किए जाने से सरकार अत्यधिक आशावन्तित तथा उत्साहित है। मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि यह समिट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 8 दिसंबर को शुरू होने वाली इस इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने हेतु यूं तो सरकार और मुख्यमंत्री ने महीनों पहले से प्रयास शुरू कर दिए थे। ब्रिटेन तथा सेन फ्रांसिस्को और दुबई से लेकर देश भर में अपने दौरे और रोड शो सीएम धामी ने किए थे। वह इस समिट से आने वाले निवेश लक्ष्य को हासिल करने में मिली सफलता से भी खुश और उत्साहित हैं क्योंकि 2.5 लाख करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव उन्हें मिल चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इतना ही नहीं 40 हजार करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग भी अब तक की जा चुकी है। समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से 3 हजार से अधिक उघमियों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। समिट के दौरान 8-9 दिसंबर को भी सरकार को बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी के 8 दिसंबर को समिट में बतौर मुख्य अतिथि आने से उघोग जगत में भी एक बड़ा और सकारात्मक संदेश जाएगा, जो इस समिट की सफलता के लिए काफी होगा। इसी के साथ ही 9 दिसंबर को अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान तथा मनसुख मांडविया, अजय भट्ट सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं की मौजूदगी भी इस आयोजन को भव्य बनाने जा रही है। समिट के आयोजन की कमान मुख्यमंत्री धामी ने खुद संभाल रखी है और इसके लिए वह दिन में दो-दो बार कार्यक्रम स्थल FRI में जाकर वहां हो रही तैयारी को जायजा ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 12 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों की ड्यूटी वहां लगाई हुई है जो अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
कार्यक्रम की कवरेज के लिए यहां सभी सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा आईएमए हैलीपैड आएंगे और फिर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। भाजपा संगठन द्वारा पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की जा चुकी है। इस आयोजन के लिए पुलिस विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा बिना पास के किसी की भी एंट्री नहीं होगी।
देश-विदेश से आने वाले मेहमानों व उघमियों के लिए लंच व डिनर तथा ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए मुंबई के ताज होटल से स्टाफ बुलाया गया है। सरकार द्वारा खान-पान की व्यवस्था का जिम्मा सचिव पंकज पांडे को सौंपा गया है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हर दिन के खाने का मीनू अलग-अलग रखा गया है तथा इसमें एक लोकल डिश अनिवार्य रूप से रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुंबई से ताज होटल के स्टाफ को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों से लेकर अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग काम सोपा गया है।