उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पहाड़ों के दरकने का दौर जारी है। आए दिन भारी बारिश के चलते कहीं ना कहीं उत्तराखंड में पहाड़ों के टूटने से लोगों को जान माल का नुकसान हो रहा है। ताजी घटना रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड की है जहां पहाड़ के दरकने से 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है।हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है। देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है। भारी बारिश के चलते चट्टान टूटने की सूचना देर रात एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन को मिली थी। जिसके बाद दोनों टीमें वहां रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थी। रात को रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिससे अभियान को रोक दिया गया था। लेकिन सुबह पुनः शुरू किया गया परंतु बारिश रेस्क्यू अभियान के लिए चुनौती बनाती रही। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम रेस्क्यू का अभियान जारी रखे हुए हैं।अभी तक कुल कितने लोग लापता हुए हैं इसकी सही से संख्या बताना कठिन है।