पाठकों के प्रिय न्यूज पोर्टल “उत्तराखंड डिटेल( UK details)” की खबर का संज्ञान, जिसमें कि बताया गया था, कि ईद के दिन गौ माता के 950 किलो मांस के साथ दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खबर का संज्ञान मुख्यमंत्री धामी ने लिया है और तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि देवभूमि में गौ हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
हरिद्वार जिले में बीते रोज हुई गौ वंश हत्याओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने सख्त गौ संरक्षण कानून बनाया हुआ है जिसके तहत गौवंश हत्याओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी सूचनाएं चिंताजनक है कि यूपी के गौ तस्कर देवभूमि में छिपकर गौवंश हत्याओं को अंजाम देते हुए अपना कारोबार कर रहे है। राज्य सरकार इसे कतई स्वीकार नहीं कर सकती।
हरिद्वार में गौवंश हत्यारो पर कारवाई
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि राज्य में गौ संरक्षण कानून लागू होने के बाद हरिद्वार पुलिस की 11 बार मुठभेड़ गौवंश तस्करों से हुई है। 9 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की गई है।18 गौ तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस दौरान 168 गौवंशीय पशुओं को बचाया गया है।
श्भल ने बताया कि गौवंश हत्याओं में लिप्त कुछ आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के तहत यूपी बॉर्डर पर गौवंश को लेकर लगातार चेकिंग भी की जा रही है।