राजधानी देहरादून में रहना लोगों के लिए एक सपना है। हर कोई राजधानी क्षेत्र में अपना आशियाना बनाना चाहता है, लेकिन कुछ लुटेरे घात लगाकर ऐसे लोगों को ठगने के लिए तैयार बैठे रहते हैं और उनके सपनों को चकनाचूर कर देते हैं।
ऐसा ही घर का सपना दिखाकर फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले बिल्डर, उसकी पत्नी सहित पांच आरोपितों के खिलाफ राजपुर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। राजपुर थाने में दिल्ली के रहने वाले गैंग लीडर प्रेमदत्त शर्मा उसकी पत्नी सुनीता शर्मा, आराधना शर्मा, अरुण और गौरव कुमार पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। इनके खिलाफ फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करने के पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एसए बिल्डटेक नाम से कम्पनी का गठन किया था और लोगों को धोखे में रखकर मालसी में आर्टिगो रेजीडेन्सी नाम के बहुमंजिला आवासीय परिसर में फ्लैट बेचने का झूठा आश्वासन देकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश करवाए। निवेशकों को फ्लैट का कब्जा दिए बिना ही वह कम्पनी निवेशकों की करोड़ों की धनराशि हड़प कर चम्पत हो गयी।









