राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ दुराचार के मामले थमने में नहीं आ रहे हैं और सोचनीय विषय यह है कि जिनको इन बच्चियों की रक्षा करनी चाहिए थी, वहीं ऐसे घिनौने काम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही शर्मनाक वाकया रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रहा है जहां गाय चराने गई एक नाबालिक बच्ची के साथ ग्राम प्रधान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। मामला राजस्व क्षेत्र का था, परंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए यह केस रेगुलर पुलिस को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव की मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ ग्राम प्रधान ने गांव के युवकों जिनमें से एक नेपाली युवक भी था, मिलकर सामूहिक दुराचार को उस समय अंजाम दिया जब नाबालिग बच्ची गाय चराने जंगल गई हुई थी। बच्ची ने जब इस शर्मनाक वाकये की जानकारी घरवालों को दी तब पीड़ित लड़की के पिता ने पटवारी के पास शिकायत दर्ज कराई।
पटवारी द्वारा पीड़ित बच्ची को न्यायालय में पेश करके उसके बयान दर्ज कराए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने का अनुरोध किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग कोतवाली को जांच के लिए निर्देशित करते हुए ट्रांसफर किया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल द्वारा अवगत कराया गया कि यह मामला उनके पास पटवारी से ट्रांसफर हुआ है। वाकये की जांच के लिए टीम गठित करके विवेचना की जा रही है। पुलिस हर तथ्य और साक्ष्य जुटा रही है जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।