उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एससीएफ आयुष अग्रवाल की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की मुखिया है, और उसके ऊपर 61500 रुपए का इनाम भी घोषित है, और वह 2 वर्षों से फरार चल रही थी। SSP, STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी महिला पर पहले से ही 10 से 11 मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। 2 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं उनको भी ही जल्दी ही पकड़ कर सलाखों की हवा खिलाई जाएगी। जिसके लिए STF द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।