देहरादून में जमीनों के फर्जीवाडें और धोखाधड़ी के मामले तो बहुत सुने हैं परंतु आज देहरादून में एक न्याय दिलाने वाले द्वारा ही किए गए इस घोटाले से सभ्य समाज सकते में है। पुलिस ने देहरादून में वकालत का पेशा करने वाले कमल विरमानी को रजिस्टार ऑफिस में अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ कर जमीनों की खरीद -फरोख्त के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद वकील से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार इस मामले में गठित की गई SIT की टीम ने शनिवार रात वकील कमल विरमानी को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी पुलिस में जमीनों की धोखाधड़ी करने के आरोप में वकील इमरान सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
अपनी गिरफ्तारी के बाद वकील कमल विरमानी ने कोर्ट में सुरेंद्र अर्जी भी लगाई थी लेकिन पुलिस ने पहले ही कमल विरमानी को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस जमीनों के धोखाधड़ी के कुछ अन्य मामलों में भी सफेदपोश लोगों की भूमिका की जांच में भी जुट गई है।