हल्दापानी गोपेश्वर में क्राइस्ट एकेडमी की बच्चों से भरी बस में अचानक आग लगने से गाड़ी में धुंआ भर गया। बस में बैठे बच्चे अचानक लगी आग से घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने अपना वाहन रुकवाया और स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला। बस से बाहर निकलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वाहन चालक पुलिस थाने ले गयी और इस बाबत वाहन के मालिक व विद्यालय प्रबंधन को इतला देकर कर थाने बुलाया गया।
SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने आदेश दिया है कि
पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर स्कूल बसों की चैकिंग करेगी कि उसमें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाएं उचित है कि नहीं, ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी ढिलाई अथवा छूट नहीं दी जाएगी।इन नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस संचालकों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।