नैनीताल पुलिस ने लिया संज्ञान, हुई कार्यवाही
लाइक्स के लालच ने पहुंचाया थाने, बाइक सीज
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चैकिंग कर एवं स्टंट बाजों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी नैनीताल रोड में शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक FZ15 no UK04AN 5723 से स्टंट किए जाने का वीडियो प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव द्वारा कार्यवाही करते हुए चालक का पता लगाकर चालक श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी रीठासाहिब सोशल मीडिया पर लाइक्स के लालच में बाईक से स्टंट किए जाने पर पुलिस द्वारा उक्त के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर बाइक सीज कर दी गई। चालक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया गया है।