उत्तरकाशी। वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव जोशियाड़ा बैराज से बरामद, जनपद में शोक की लहर उठ गई है।
बीते कुछ दिनों से लापता वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव आज जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। उनकी अचानक और दुखद मौत से जनपद में शोक का माहौल है।
राजीव प्रताप जी अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के निवासी फ्रीलांस पत्रकार राजीव प्रताप बीते 9 दिनों से लापता थे। वो 18 सितंबर की रात रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए थे। परिवार ने बताया कि राजीव घर से अपने दोस्त की कार लेकर निकले थे। इसके बाद उनसे अबतक संपर्क नहीं हुआ। वहीं राजीव की कार नदी के किनारे पायी गई है।
बताया जा रहा है कि राजीव पिछले कई दिनों से उत्तरकाशी के अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। इस कंडीशन में परिवार को किसी साजिश का भी संदेह है।