हरिद्वार। गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुजरात से आए एक परिवार के दो बच्चे गंगा में डूब गए। इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में परमार्थ घाट के समीप संतमत घाट पर विपुल भाई पवार और उनका परिवार गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उनकी 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श गंगा की तेज धारा में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद दोनों बच्चों को बेसुध अवस्था में गंगा से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिवार दो दिन पहले ही हरिद्वार आया था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा एक बार फिर गंगा में स्नान करते समय सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। विशेष रूप से बच्चों को गहरे पानी में अकेले न छोड़ने की सलाह दी जाती है।