जखोली। जखोली में लगातार गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्हीं हमलों में आज एक महिला की मौत हो गई है। वन विभाग आंखें मूंदे सोए हैं तो प्रशासन कान में हुई डालें। लगातार हमले होने से बच्चों सहित महिलाओं में दहशत है। बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं तो महिलाओं की गाय भैंस बिना चार के घर में भूखी हैं।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत दर्जनों गांवो के के लोग गुलदार की आतंक के सांये मे जीने को मजबूर है। गुलदार द्वारा देवल, खरियाल, मयाली, बरसीर, ललूड़ी सहित आज से पूर्व कई महिलाओं पर जानलेवा हमला किया है। आज से दो दिवस पूर्व खरियाल गांव की रहने वाली 47 बर्षिय गीता देवी को गुलदार ने बूरी तरह घायल कर दिया था जिसका इलाज बेस अस्पताल श्रीनगर मे चल रहा है।
वही आज की ताजा घटना के अनुसार देवल गांव की रहने वाली सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्रदत उम्र 65 साल गांव के हि निकट धार नामक तोक मे घास लेने गयी थी, जैसे ही महिला घास काटने लग वैसे ही गुलदार ने महिला की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे कि महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना से पूरे गांव मे कोहराम मचा है। लोग गुलदार की दहशत से अपने घरो मे कैद हो गये हैं ।