रुद्रप्रयाग। जनपद के विकासखंड जखोली में चल रहे पांच दिवसीय कृषि एवं पर्यटन, औद्योगिक विकास मेले में आज चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शिरकत करेंगे।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली ने बताया कि आज के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जागर सम्राट प्रीतम भारतवाण भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।











