ऋषिकेश के अमित ग्राम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने आए लोक मंगलेश डंगवाल गायक रो पड़े। उनका आरोप है कि मुझे जान से मारा जाएगा 25 तारीख को।
संतावाना देते हुए स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके आंसू पोंछते हैं।
हालांकि लोक गायक ने नाम सार्वजनिक नहीं किया है कि किसने धमकी दी है।
जनता इसे प्रायोजित कार्यक्रम समझ रही है।
लोक गायिका संगीता ढौंडियाल को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन मास्टर जी को मिल रहे जन समर्थन को देखकर उन्होंने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया।
जनता का कहना है कि गायक साहब भाजपा प्रायोजित हैं।
वहीं दूसरी ओर पब्लिक पूछ रही है कि अगर लोग गायक मंगलेश डंगवाल को धमकी मिली है तो नाम सार्वजनिक करें।
यह भी चर्चा है कि वह राजनीति कर रहे हैं।
मंगलेश डंगवाल पर सुनियोजित राजनीति करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।