ऋषिकेश। बीते 1 सितंबर को पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफिया द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद शहर समेत प्रदेश भर के पत्रकारों और नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा था। लोगों के बाद आक्रोश के बाद पुलिस ने आरोपी शराब माफिया सुनील गंजा और उसके बेटे को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था।
इसके बाद पुलिस द्वारा आंदोलनकारी और पत्रकार योगेश डिमरी के समर्थक अरविंद हटवाल पर भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। आज बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद हटवाल को 65 दिन बाद जमानत मिल गई है। जिससे शहरवासियों में खुशी का माहौल है। उनके स्वागत के लिए इंद्रमणि चौक पर काफी संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे हुए हैं।