रूड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है। रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसको शासन ने स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रशासक के तौर पर तैनाती दे दी है।
अब नगर आयुक्त रुड़की को जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। विवादों में घिरे और कुछ अफसरों के चाल का शिकार हुए गौरव गोयल का कोई भी प्रयास सफल नहीं हो सका निर्दलीय चुनाव लड़ कर विजय श्री हासिल करने वाले गौरव गोयल चुनाव जीतने के बाद भाजपा में भी गए लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा । पार्टी अंदरखाने भी गौरव से परेशान ही रही। कुछ अफसरों की राजनीति में भी वो फंसे और उनका एक ऑडियो वायरल भी हुआ जिस पर उन्हें बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा। कुछ अफसरों के प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाते हुए वो शासन भी आए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला । प्रमुख सचिव नगर विकास आर के सुधांशु के आदेशो के क्रम में अपर सचिव नवनीत पाण्डे ने आदेश जारी करते हुए नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की को आदेशित किया है की प्रशासक के तौर पर अब वो जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशो का पालन करेंगे।