रिपोर्ट -सुजीत सिंह ‘प्रिंस’
यूपी के गाजीपुर जिले के एक थाना क्षेत्र में शब्बीर अहमद नामक बर्तन दुकानदार ने रविवार शाम लगभग 6 बजे अपने दुकान की तरफ़ से जा रही नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर कर अपने दुकान के अंदर बुलाया और फिर रेप किया। कोई देख न ले इस डर से शब्बीर ने उस नाबालिग लड़की का हाथ-पांव बांधकर अपने गोदाम की छत पर फेंक दिया। उसके बाद वह दुकान बंद करके घर चला गया।
जब रात का अंधेरा छाने लगा और लड़की घर नहीं पहुंच पाई तो लड़की के मां-बाप उसे खोजने लगे। तब भी लड़की का पता नहीं चल पा रहा था। उसी समय कुछ बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि शब्बीर चाचा के दुकान में गई थी। घर के परिजन और आस-पास के लोग शब्बीर को उसके घर से बुलाकर उसकी दुकान पर ले गए और दुकान खुलवा कर लड़की को खोजने लगे।
उस समय भी शब्बीर लगातार यह कह रहा था कि लड़की हमारे दुकान में नहीं है। उसी समय लड़की छत से कूदकर बाहर आ गई और अपना दुखड़ा रोते हुए शब्बीर की पूरी करतूत को बताने लगी।
गांव के लोग उस समय अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे। वहां पर पुलिस भी आ गई और शब्बीर को थाने ले गई। लड़की के पिता के तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया। सांप्रदायिक विवाद भड़कने के डर से कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी शब्बीर के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सांप्रदायिक माहौल न बिगड़ने को लेकर क्षेत्र मे भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।