रिपोर्ट – रजनी मिश्रा
डोईवाला। राज्य निर्वाचन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को सूची में नाम दर्ज करने के लिए 8,9 और 10 दिसंबर की तिथि घोषित करी थी। जिसके लिए चार आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम चमोली, अर्चना राणा, श्वेता डोभाल,वीना नेगी को बीएलओ तैनात किया गया था।
बीएलओ की मनमानी के चलते नए मतदाताओं का नाम सूची में अंकित नहीं हो पाया।
दरअसल डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कोटी अठूरवाला के स्टोर लाइन चौक नम्बर 3 के टीएचडीसी के विद्यालय मे तैनात बीएलओ मौके से नदारद रही हैं। जिस कारण नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नहीं चढ़ा सके और उन्हें घंटों विद्यालय में इंतजार करना पड़ा।
रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में नए मतदाता विद्यालय पहुंचे थे, लेकिन बीएलओ के विद्यालय में उपस्थित न होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। चारों बीएलओ के गायब रहने से पहचान पत्र बनवाने आए मतदाता खुद को ठगा सा महसूस करने लगे।
वहीं बीएलओ श्वेता डोभाल ने बताया कि वह किसी निजी इमरजेंसी काम से देहरादून चली गई थी। अन्य स्टाफ विद्यालय में तैनात था, अगर नहीं था तो मुझे जानकारी नहीं है।