ऋषिकेश। लंबे समय से सामाजिक कार्यों को लेकर और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के थप्पड़ प्रकरण के बाद सुर्खियों में रहे सुरेंद्र सिंह नेगी वार्ड नंबर 26 से सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी स्वच्छ और निष्पक्ष छवि के चलते युवा उनके साथ हैैं। हालांकि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनको हराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी जन समर्थन मिलने से उत्साहित सुरेंद्र सिंह नेगी जीत की ओर अग्रसर हैं।
वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अन्य वार्ड से अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कुल मिलाकर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र नेगी को हराने की क्षमता नहीं रखते हैं, ऐसे में यह चुनाव दिलचस्प बना हुआ है।