भारत में आयोजित किए गए G20 सम्मेलन में भारत के किए गए कार्यों की सराहना पूरा विश्व कर रहा है। विवाद चाहे कोई भी रहा हो या फिर 121 मुद्दों पर पूरी दुनिया के 20 देश की, और नए शामिल किए गए अफ्रीकी यूनियन की सहमति बनाना हो।इसके साथ ही अफ्रीकन यूनियन को G-20 में शामिल करवा कर G-21 करने में भी भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी वजह से पूरे अफ्रीकन यूनियन के देश आज भारत की सराहना करते हुए रहे भारत की कूटनीति की भी तारीफ कर रहे हैं।
यह G20 का आखिरी सम्मेलन था क्योंकि इसके बाद से यह G21 हो जाएगा। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने G0 सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी है।