हरिद्वार लोकसभा सीट से एक और जहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा से हैं, तो दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेसी नाराज हैं।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को भी युवाओं का भारी जन समर्थन मिल रहा है। हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत 14 विधानसभा सीट आती हैं, जिनमे हरिद्वार भेल, रानीपुर, भगवानपुर, हरिद्वार,हरिद्वार ग्रामीण, झबरेड़ा,
ज्वालापुर,खानपुर,लक्सर,मंगलौर, पिरान कलियर, धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश शामिल हैं।
दून के धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा सीट ऐसी हैं,
जिनमें अधिकांश पहाड़ी समुदाय के लोग रहते हैं।
ऐसे में उमेश कुमार और कांग्रेस से वीरेंद्र रावत की राह मुश्किल दिख रही है।
बहरहाल कांग्रेस अभी तक दौड़ में शामिल नजर नहीं आती है।