लाखों लोगों की आस्था के केंद्र श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनो के लिए खुल गए हैं। कई दिनों से हो रही बराबरी और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। आज सुबह 7:10 पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दर्शनों के लिए खोल दिए हैं इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे और यात्रा पड़ावों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला।
जैसे ही धाम के कपाट खुले उसी समय हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाना शुरू कर दिया, सेना के बैंड ने मधुर धुन बजाना शुरू कर दिया जिससे यात्री झूमने लगे। पहले ही दिन 20000 तीर्थयात्री भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच गए हैं। भगवान के दरबार को 25 कुंटल फूलों से सजाया गया है।कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।
बदरीनाथ धाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी उत्साह और उल्लास का माहौल है।
वहीं दूसरी तरफ लामबगड़ से आगे अलकनंदा नदी पर जगह-जगह भारी बर्फ के पहाड़ पसरे पड़े हैं। रड़ांग बैंड के पास हाईवे किनारे पर भी बर्फ हैं जिससे इस बार यात्रियों को भगवान बदरीविशाल के दर्शन के साथ नजदीक से बर्फ देखने का भी मौका मिलेगा। वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं।