देहरादून की दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्रसव कक्ष की लिफ्ट के बाहर 33 वर्षीय महिला का प्रसव हो गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया और तुरंत उन्हें लेबर रूम में ले जाया गया। इस घटना से दून अस्पताल के तमाम दावों की पोल खुलकर सामने आ गई है। इस घटना ने सारे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिया है। हालात यहां है कि एक-एक बेड पर 2-2 गर्भवती महिलाओं को भर्ती करना पड़ रहा है।इस पर शासन ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के हालात यह हैं कि इस घटना को लेकर वहां पर मौका मुआयना होना था, जिसमें 2 अधिकारी तो पहुंच लेकिन दो नहीं पहुंचे जिससे साफ जाहिर है कि अधिकारियों को किसी का डर नहीं रहा है। अब सोमवार सुबह प्राचार्य पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेंगे।