देहरादून। राजपुर रोड स्थित एक होटल में एक महिला और उसके साथियों ने लाखों रुपये लेकर कांग्रेस के टिकट देने का आरोप लगाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में की जा रही थी, जहाँ कथित तौर पर कांग्रेस के कुछ नेता और पदाधिकारी किसी विशेष उम्मीदवार को टिकट देने के बदले पैसे की मांग कर रहे थे। महिला और उसके साथियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्हें टिकट देने के बदले मोटी रकम देने को कहा गया था।
इस आरोप के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान मच गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले कीw गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
कांग्रेस के इस विवाद के कारण अब चुनावी माहौल में और भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जिससे पार्टी की छवि को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
ढ