राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी वर्षा का दौर जारी रहा। बीते 2 दिन से देहरादून में मूसलाधार वर्षा होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। आज सोमवार को भी भारी बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। इतवार रात हुई भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर आ गए थे। जिससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों के दिलों में धुकधुकी बढ़ गई थी। मौसम विभाग की ओर से देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की बारिश समय अपने चरम पर है जाकर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बने हुए हैं देहरादून में भी दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का क्रम बना रहा है शनिवार इतवार को देहरादून में दिन भर बारिश होती रही जिससे कई जगह पानी का भराव हो गया।
मौसम विज्ञान विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना के चलते देहरादून में आज सभी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में घोषित अवकाश घोषित गया किया है। दूसरी तरफ मालदेवता में दून डिफेंस एकेडमी की बिल्डिंग भारी बारिश से चलते धराशाई हो गई देखें वीडियो