ऋषिकेश। नगर निकाय चुनावों को लेकर मास्टर दिनेश चंद्र लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, मकर संक्रांति के अवसर पर आज उनकी एक विशाल जन रैली शहर में आकर्षण का केंद्र रही।
रैली में भाजपा कांग्रेस के नेता भी शामिल थे, वह भी उनके समर्थन में उतर आए।
सैकड़ो की संख्या में प्रदेश भर से समर्थन देने आए युवा नेता उनके समर्थन रैली में दिखे। इनमें बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, पत्रकार त्रिभुवन चौहान समेत कई युवा नेता उपस्थित थे।
हालांकि रैली के दौरान स्थानीय जनता को जाम से दो-चार होना पड़ा।
मास्टर जी के बड़ते समर्थन को देखकर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंटस शेयर करते हुए नरेंद्र सिंह नेगी जी ने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
16 जनवरी को आईपीएल के फुटबॉल ग्राउंड में दोपहर 2:00 बजे नेगी दा जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
जो कि भाजपा और कांग्रेस की और मुश्किलें बढ़ाएगी, यह तय है।
हॉट सीट बना यह चुनाव दिलचस्प है, देखना दिलचस्प होगा कि मास्टर जी विपक्ष को कितना पाठ पढ़ा सकते हैं!