देहरादून से दिल्ली जाने वाले अतिव्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहंड के पास एक सर्राफा व्यापारी को चाकू से गोदकर लाखों रुपए के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। इस मार्ग पर मोहंड में उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकी भी है वहीं से कुछ दूरी पर यह वारदात हुई है। अमृतसर से देहरादून आ रहे सर्राफा व्यापारी से हथियारबंद बदमाशों लगभग 40 लाख से अधिक का सोना लूट कर फरार हो गए। मामला चूंकी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का है, परंतु वहां से कोई मदद ना मिलने पर पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने अन्य व्यापारीयों के साथ मिलकर एसएसपी देहरादून से इस घटना की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी/डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस को पूरे घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में सहारनपुर पुलिस से भी वार्ता की और उचित कार्रवाई करने की बात की।
देहरादून के सराफा व्यापारियों के अनुसार लूटपाट का यह मामला 27 जुलाई सुबह 4:00 बजे के आसपास का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी अमृतसर से चंडीगढ़ होते हुए अपनी कार से प्रेम नगर में सोने के आभूषणों की सप्लाई देने आ रहे थे जैसे ही वह मोहंड के पास लोहे के पुल को पार कर रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति ने हाथ देकर उनसे मदद की गुहार लगाई। सर्राफा व्यापारी ने रात का समय होने के कारण मदद देने के लिए अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा और उस व्यक्ति से उसकी परेशानी का कारण पूछा,तभी उस व्यक्ति ने ड्राइवर को पकड़ लिया और साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर व्यापारी और ड्राइवर को पकड़कर चाकू से हमला कर दिया और कार में रखी आभूषणों से भरी हुई अटैची को लेकर फरार हो गए। लूट की इस घटना से पीड़ित घायल सर्राफा व्यापारी ने आशा रोड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को इस घटना से अवगत कराया परंतु मामला उत्तर प्रदेश का होने कारण उन्हें बिहारीगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया । उत्तर प्रदेश पुलिस से कोई सहायता ना मिलने पर पीड़ित सर्राफा व्यापारी अपने देहरादून के सर्राफा व्यापारी के साथ मिलकर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुमार से मिलने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने तत्काल थानाक्लेमनटाउन और पटेल नगर को अलर्ट करते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से भी मामले पर वार्ता की।