जखोली। बीती दोपहर जखोली विकासखंड के देवल गांव में गुलदार ने एक 47 वर्षीय महिला को निवाला बना दिया था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की दक्षिणी रेंज कार्यालय में जमकर हंगामा काटा था।
इसके बाद वन विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दे दिए थे। बीती रात मृतक महिला का शव वहीं रखकर वन विभाग और शिकारी की संयुक्त टीम ने रात गुलदार पर फायरिंग की लेकिन वह बच भागा। सुबह गुलदार घटना स्थल पर फिर आया तो उस पर फायरिंग की गई, जिसमें उसे दो गोलियां लगी। लेकिन अभी तक गुलदार का शव या घायल अवस्था में बरामद नहीं किया गया है।