वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बल्कि कहें कि इस तरह की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। ऊखीमठ ब्लॉक के डमार गांव की एक महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर लहू लुहान कर दिया। आस पास के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार ने महिला को छोड़ा अ भाग गया। परिजनों ने महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती किया, जहां उनका उपचार चत रहा है।
इससे पूर्व रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के देवल गांव में भी गुलदार के हमले में की मौत हो चुकी है।