रूद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड में लगातार गुलदार का आंतक जारी है।
जंगल मे घास लेने गयी महिलाएं और स्कूली छात्रों पर गुलदार द्वारा लगातार हमले किए जा रहा हैं।
अभी तक आसपास के क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक हमले हो चुके हैं। लेकिन वन विभाग की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत मयाली की रहने वाली ललिता देवी पत्नी प्रकाशचन्द्र उम्र 40 वर्ष दोपहर गांव के ही नजदीक अपने खेतो मे घास लेने गयी थी। ललिता देवी को घास काटते कुछ ही समय हुआ था कि घात लगाये गुलदार ने महिला के पीछे से अपने नाखूनो से हमला कर दिया। इस हमले में गुलदार ने ललिता देवी की पीठ पर पंजे के गहरे घाव दिए। घटना लगभग 12:30 मिनट दोपहर की है।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जैसे ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक गुलदार भाग चुका था। आनन-फानन में ललिता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली इलाज के लिये ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
लेकिन लगातार बढ़ते गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्कूली बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग इन हमलों को लेकर चुप्पी सादे हुआ है।